पंजाब 23 सितम्बर *दीप कंबोज ने बस स्टैंड में निर्माण कार्यों का लिया जायजा
-बस स्टैंड के नजदीक सुनी लोगों की समस्याएं,जल्द निवारण का दिया आश्वासन
अबोहर, 22 सितम्बर (शर्मा/सोनू/चुघ/सुरेन्द्र शर्मा/जगदीश)। मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के निर्देशानुसार अबोहर के आप नेता कुलदीप कुमार दीप कंबोज ने अत्याधुनिक तरीके से बन रहे बस स्टैंड में चल रहे निर्माण कार्यो का जायजा लिया और काम के साथ साथ उपयोग हो रहें मटीरियल की गुणवत्ता को लेकर संतुष्टि भी जाहिर की।दीप कंबोज ने बताया कि बस स्टैंड का काम तेजी से जारी है और आने महीनों में ये अत्याधुनिक बस स्टैंड बनकर तैयार होगा,सरकार इसके लिए राशि जारी कर चुकी है।दीप ने कहा कि यह टॉप क्लॉस बस स्टैंड न केवल यात्रियों को ज्यादा सुविधा देगा बल्कि दुकानदार भाइयों के व्यापार में भी वृद्धि करेगा।दीप ने कहा कि यह बस स्टैंड अबोहर की शान को भी बढ़ाएगा और बस यात्रियों का एक बड़ा केंद्र भी बनेगा।कंबोज ने कहा कि करोड़ो रुपयों की लागत से हो रहे बस स्टैंड के जीर्णोद्धार के बाद यहां हम लंबे रूट की और बसों को चलवाने एवं संभवत इसे 24 घण्टे वर्किंग बस स्टैंड बनवाने का प्रयास करेंगे।जहां से हर इलाके एवं विभिन्न राज्यों को जाने के लिए कई बसों की सुविधा उपलब्ध हो।इस दौरान दीप कंबोज ने एकत्रित दुकानदारों,मजदूरों ऑटो चालक आदि की समस्याएं भी सुनी और उनके जल्द समाधान का आश्वासन भी दिया।
फोटो:5 बस स्टैंड का निरीक्षण करते दीप कम्बोज
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
सहारनपुर5जुलाई25*यमराज बनकर दौड़ रहे डंपर (22 टायरा ट्रक), एक ही दिन में 4 की मौत*
सहारनपुर5जुलाई25*2027 चुनाव: कांग्रेस की ‘डबल एंट्री’: इमरान मसूद के भतीजे का एलान,
अयोध्या5जुलाई2025*अयोध्या में अब नहीं बिकेगा मिलावटी प्रसाद!