पंजाब 23 सितम्बर *एटीएम तोडऩे वाला दूसरा आरोपी अनिल कुमार काबू
अबोहर, 22 सितम्बर (शर्मा/सोनू/चुघ/सुरेन्द्र शर्मा/जगदीश)। नगर थाना के एडीशनल प्रभारी सर्बजीत सिंह, एसआई लालचंद व अन्य पुलिस पार्टी ने सीतो रोड पर एटीम कटर से तोडऩे के दूसरे आरेापी अनिल कुमार पुत्र रामलाल वासी अजीमगढ़ को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को न्यायाधीश अनीश गोयल की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया। इस मामले में अनिल कुमार का भाई अजय कुमार फरार बताया जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि तीसरे आरोपी को काबू किया जायेगा। छापेमारी जार है। गौर है कि एटीएम तोडऩे के आरोप में सिमरणजीत सिंह पुत्र सिकंदर सिंह निवासी सिकंदरपुर सिरसा हरियणा को पहले पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना पुलिस ने सीतो रोड पर एटीएम पर कटर लगाकर तोडने के मामले में मुकदमा नंबर 256, 10-9-2022 भादंसं की धारा 457, 380, 511 आईपीसी के तहत सिमरणजीत सिंह पुत्र सिकंदर सिंह निवासी सिकंदरपुर सिरसा हरियणा व अजय कुमार व अनिल कुमार पुत्रान राम लाला वासी अजीमगढ के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
फोटो:3, पुलिस आरोपी को अदालत में पेश करते हुए।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
कानपुर नगर 7 जनवरी 26*कानपुर में 14 साल की लड़की से चलती स्कॉर्पियो में गैंगरेप हुआ*
वाराणसी7जनवरी26*काशी में बढ़ा साइबेरियन पक्षियों का परिवार, नन्हे परिंदे भर रहे पहली उड़ान,
लखनऊ 7 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….