पंजाब 23 नवम्बर 2023* राम प्रताप चैक बाऊंस के मामले में बरी
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 23 नवम्बर 2023* राम प्रताप चैक बाऊंस के मामले में बरी
एडवोकेट अमनदीप धारीवाल की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने रामप्रताप को 9 लाख 44 हजार रूपये चैक बाऊंस के मामले में बरी किया
अबोहर, 23 नवंबर (शर्मा/सोनू): अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश राजन अनेजा की अदालत में 9 लाख 44 हजार चैक बाऊंस के मामले में राम प्रताप पुत्र ओमप्रकाश वासी खिप्पांवाली के वकील अमनदीप धारीवाल ने अदालत में अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर शिकायतकर्ता राहुल अग्रवाल के वकील ने अपनी दलीलें पेश की। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद एडवोकेट अमनदीप धारीवाल उर्फ बब्बू की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए रामप्रताप को चैक बाऊंस के मामले में दोषमुक्त करते हुए सबूतों के अभाव में बरी किया।
फोटो:2, जानकारी देते एडवोकेट अमनदीप धारीवाल व अन्य वकील। फाईल फोटो रामप्रताप।

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें