पंजाब 23 अक्टूबर 2023* रिच केयर कम्पनी द्वारा पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 23 अक्टूबर 2023* रिच केयर कम्पनी द्वारा पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
अबोहर, 23 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): गांव सीतोगुन्नो में पंजाब मेडीकल स्टोर के संचालक व रिच केयर कम्पनी की ओर पत्रकारों को सम्मानित किया गया। रिच केयर कम्पनी के मार्किट मैनेजर परविंद्र सिंह राजा ने कहा ने पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते कहा कि मीडिया हमारे राष्ट्र का चौथा स्तम्भ है जो लोगों की समस्याओं को प्रमुखता से राजनेताओं व अधिकारियों के समक्ष रखता है। इस मौके पर अजीत के पत्रकार जसमेल सिंह, पत्रकार सत्यनारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार) व दैनिक सवेरा के धर्मवीर राजू व रमेश कथूरिया को सम्मानित किया गया। पत्रकारों ने खिलाडिय़ों की हौंसला अफजाई करते हुए रिचकेयर कम्पनी के प्रयासों की सराहना की।
फोटो: पत्रकारों को सम्मानित करते कम्पनी अधिकारी।
More Stories
प्रतापगढ़9जुलाई25*तालाब खोदाई में प्रधान ने डकारे 15 लाख, अब जांच में फंसे* : :::::
नई दिल्ली9जुलाई25*🔯नामीबिया के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे गए PM मोदी,
सागर9जुलाई2025*18 जुलाई को खुरई विधानसभा क्षेत्र में लगेंगे 50 हजार वृक्ष*