पंजाब 22 मार्च 2024* चोरी के मोबाईल खरीदने वाला व चोरी करने वाले से 5 मोबाईल बरामद, चोरों को जेल भेजा
अबोहर, 22 मार्च (शर्मा/सोनू): नगर थाना 2 के प्रभारी मनिन्द्र सिंह, हैडकांस्टेबल रशदीप सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने मोबाईल चोरी करने वाले दो युवकों बिंदर सिंह उर्फ नन्नी पुत्र राजिंद्र सिंह वासी महंता डेरा नई आबादी व नन्ने पुत्र शोकत वासी यूपी हालाआबाद बनवारी दा डाबा रेलवे स्टेशन अबोहर व तीसरे आरोपी सुनील कुमार पुत्र मूलचंद वासी निहालखेड़ा को गिरफ्तार किया था। तीनों आरोपियों से चोरी के 5 मोबाईल बरामद हुए हैं। आरोपियों को आज पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नं. 23, 19.3.24 भांदस की धारा 379, 411 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था।
फोटो:5, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा24अप्रैल25*जिला पंचायत अध्यक्ष के पिता भगतजी हुए पंचतत्व में विलीन, अंतिम यात्रा में उमड़ा सैलाब
नई दिल्ली24अप्रैल25 देश के पक्ष विपक्ष सभी नेता सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के लिए संसद भवन पहुंचे।
लखनऊ 24अप्रैल25 यूपी में शिक्षक भर्ती नियमों में बड़ा बदलाव