पंजाब 21 सितम्बर 2024* नशीली गोलियों व प्रेगा कैप्सूल सहित काबू किए गए कुलदीप सिंह उर्फ दीपू तीन दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
चल-फिर कर नशा बेचने वालों को जल्द काबू किया जायेगा : थाना प्रभारी मनिंद्र सिंह
अबोहर 21 सितंबर (शर्मा/सोनू) : नगर थाना 1 के प्रभारी इंस्पैक्टर मनिंद्र सिंह, सबइंस्पैक्टर अमरीक सिंह ने े 200 नशीली गोलियां 4200 कैप्सूल प्रेगा 300 एमजी सहित काबू किए गए आरोपी कुलदीप सिंह उर्फ दीपू पुत्र कप्तान सिंह वासी लिंक रोड किलियांवाली रोड अबोहर को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार नगर थाना 1 के प्रभारी इंस्पैक्टर मनिंद्र सिंह, सबइंस्पैक्टर अमरीक सिंह व अन्य पुलिस पार्टी दौराने गश्त किलियांवाली रोड की तरफ जा रही थी कि एक युवक गट्टा लेकर खड़ा था। शक के आधार पर उसे रोककर जब उसकी तलाशी ली तो गट्टे में से 200 नशीली गोलियां 4200 कैप्सूल प्रेगा 300 एमजी बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी की पहचान कुलदीप सिंह उर्फ दीपू पुत्र कप्तान सिंह वासी लिंक रोड किलियांवाली रोड अबोहर के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ नगर थाना 1 में मुकदमा नं. 197, 18.9.24 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। थाना प्रभारी मनिंद्र सिंह ने बताया कि नशा तस्करों व लूटपाट करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने चलफिर कर नशा बेचने वालों को चेतावनी दी कि उन्हें जल्द काबू किया जायेगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि पुलिस का सहयोग करें। भरोसेमंद सूत्रों से पता चला है कि जम्मू बस्ती में चर्च के निकट एक मिस्त्री व जम्मू बस्ती में कबूतर, किलियांवाली रोड, इंदिरा नगरी में अक्सर लोग चल फिर कर नशा बेचते हैं। पुलिस इनको कब गिरफ्तार करेगी।
फोटो : 2 आरोपी व पुलिस पार्टी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मिर्जापुर13अक्टूबर*मोबाइल स्नेचिंग व चोरी का कार्य बहुत तेजी से हो रहा है।
अयोध्या13अक्टूबर24*सत्ता में बैठे लोगों द्वारा पर्चा वापस लेने व चुनाव न लड़ने के दबाव का आरोप
अयोध्या13अक्टूबर24*मां के जयकारों से गुंजायमान हो उठा वातावरण