पंजाब 21 दिसंबर 2023* एमबीबीएस की पढ़ाई करवाने के नाम पर ठग्गी मारने वाले पति-पत्नी व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की ख़ास ख़बर, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 21 दिसंबर 2023* एमबीबीएस की पढ़ाई करवाने के नाम पर ठग्गी मारने वाले पति-पत्नी व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
अबोहर, 21 दिसंबर (शर्मा/सोनू): थाना खुईयांसरवर के प्रभारी परमजीत कुमार, चौकी पटीसदीक प्रभारी लखविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने एमबीबीएस की पढ़ाई करवाने के नाम पर 24 लाख 98 हजार रूपये की ठग्ग मारने के आरोप में पति पत्नी व अन्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी अनुसार सुनील कुमार शर्मा पुत्र श्रीराम गोपाल वासी वार्ड 7 संगरिया जिला हनुमानगढ़ राजस्थान ने फाजिल्का के एसएसपी को एक प्रार्थना पत्र लिखकर मांग की थी कि उसी बेटी शिपरा सारस्वत को एमबीबीएस की पढ़ाई के नाम पर ईमीलाल पुत्र जसराम वासी कुलचंदर टिब्बी जिला हनुमानगढ़, रिंकू सिद्धू व उसकी धर्मपत्नी टोनी सिद्ध वासी घंटाघर चौक नई दिल्ली ने 24 लाख 98 हजार रूपये लिए थे। लेकिन उनकी बेटी का एडमिशन नहीं करवाय। एसएसपी ने इस मामले की जांच शुरू की। जांच के बाद थाना खुईयांसरवर को आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिये। थाना खुईयांसरवर पुलिस ने सुनील कुमार के बयानों पर मुकदमा नं. 161, 20.12.23 भांदस की धारा 420, 120बी के तहत इमीलाल पुत्र जसराम वासी कुलचंदर टिब्बी जिला हनुमानगढ़, रिंकू सिद्धू व उसकी धर्मपत्नी टोनी सिद्ध वासी घंटाघर चौक नई दिल्ली के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि इस मामले में जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा।
फोटो:3 फाईल फोटो ईमीलाल, रिंकू, टोनी व पुलिस पार्टी।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*