पंजाब 21 जून 2024* बार एसोसिएशन अबोहर तथा न्यायाधीशों ने मनाया विश्व योगा दिवस
अबोहर, 21 जून (शर्मा/सोनू): आज विश्व योगा दिवस पर अबोहर एसोसिएशन के प्रधान लखविंद्र सिंह सिद्धू, सैक्ट्री गौरी शंकर माकड़, ज्वाईंट सैक्ट्री दिनेश राजौरा, कैशियर राजिंद्र कांटीवाल, अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा व उनके स्टाफ द्वारा कोर्ट कम्पलैक्स में विश्व योगा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर योगा मास्टर सीमा अनेजा ने योगा के विभिन्न आसन करवाए। इस अवसर पर एडवोकेट विजय कुमार जग्गा ने विशेषतौर योगा का प्रदर्शन किया। बार एसोसिएशन के प्रधान लखविंद्र सिंह सिद्धू ने कहा कि योग करने से सभी प्रकार की बिमारियां दूर होती हैं। प्रत्येक व्यक्ति को योगा करना चाहिए। इससे शरीर तंदरूस्त रहता है व बिमारियां नहीं लगती। इस अवसर पर नवीन वाट्स, मनजीत जसूजा, सुरिंद्र निराणिया, मुकेश कुमार लक्की, अमन वधवा, शंकर लाल के अलावा कोर्ट कम्पलैक्स का स्टाफ मौजूद था।
फोटो:1, कोर्ट कम्पलैक्स में योगा करते वकील व जज।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कानपुर नगर2अगस्त25*सम्पूर्ण समाधान दिवस के अंतर्गत दिव्यांगजन हेतु विशेष शिविर का आयोजन*
नई दिल्ली2अगस्त25*💁♂️दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
उन्नाव2अगस्त25*तहसील पुरवा में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर डीएम व एसपी द्वाराजनसुनवाई की गई।