पंजाब 21 जून 2024* घर में घुसकर की तोड़फोड़, फायरिंग भी की
संवाददाता :- पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की ख़ास खबर, न्यूज़ यूपीआजतक
अबोहर, 21 जून (शर्मा/सोनू):भतीजे के ससुराल वालों ने चाचा व दादे पर किया हमला, सिविल अस्पताल में दाखिल
घर में घुसकर की तोड़फोड़, फायरिंग भी की। सदर थाना अबोहर के अंतर्गत आते गांव ढाणी सुच्चा सिंह में हैप्पी पुत्र राम कुमार, कृष्ण कुमार पुत्र राम कुमार ने बताया कि उसके भाई मुकेश कुमार के बेटे लवली व सागर के ससुराल वालों ने बठिण्डा से आकर उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ की व गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। इस दौरान उक्त लोगों ने फायरिंग की। उनके पिता रामजी लाल को भी घायल कर दिया। सभी लोग उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उक्त लोगों ने एक साजिश के तहत घर में घुसकर मारपीट की है इनके खिलाफ कार्यवाई की जाये। सदर थाना प्रभारी मैडम प्रमिला रानी ने बताया कि मामले की जांच एएसआई ओमप्रकाश कर रहे हैं। बयानों के आधार पर अगली कार्यवाई अमल में लाई जायेगी। किसी भी आरोपी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। चाहे वह किसी भी पार्टी से संबंध रखते हों।
फोटो:4 जानकारी देते कृष्ण कुमार व उसके भाई हैप्पी व पिता राम कुमार

More Stories
कौशाम्बी 25/11/25* यूपी आजतक न्यूज चैनल कौशाम्बी कई खास खबरें
अयोध्या 25/11/25*बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव ने 20-11-2025 तक खरीदे गये गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान
हरदोई 25/11/25*गोद भराई में शामिल होने जा रही महिला के साथ दो बाइक सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के आभूषण लूटे