पंजाब 21 अगस्त 2024* झोला छाप डाक्टर गुरदीप सिंह उर्फ दीपू को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर 21 अगस्त (शर्मा, सोनू): नारकोटिक्स सैल रेंज के प्रभारी मंजीत सिंह, एएसआई बघेल सिंह ने 15000 नशीली गोलियों सहित पकड़े गए आरोपी गुरदीप सिंह उर्फ दीपू को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि नारकोटिक्स सैल रेंज के प्रभारी मंजीत सिंह, एएसआई बघेल सिंह , एएसआई बलवीर ङ्क्षसह व अन्य पुलिस पार्टी ने कंधवाला रोड निकट डीआर रिजोर्ट के निकट नाकाबंदी कर रखी थी कि सामने से एक कार आती दिखाई दी जब कार को रोककर तलाशी ली तो कार में से 15000 प्रेगाबालिन कैप्सूल 300 एमजी बरामद किये थे। पकडे गये आरेापी की पहचान गुरदीप सिंह उर्फ दीपू पुत्र भजन सिंह वासी ढाणी विशेषरनाथ अबोहर के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ नगर थाना नं 2 में मुकदमा नं 84, 17-8-24 के तहत मामला दर्ज किया गया। रिमांड के दौरान आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर अगली कार्यवाई अमल में लाई जा रही है।
फोटो न ं 4 , पुलिस पार्टी व आरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कौशाम्बी10दिसम्बर24*दौलत के अंधे दो पुत्रों के बीच बटवारे को लेकर रुकी माँ की अंतिम यात्रा*
कौशाम्बी10दिसम्बर24*बीच बचाव करने गए युवक की लाठी लगने से हुई मौत,कई घायल*
लखनऊ10दिसम्बर24*इंडियन हुमन राइट्स काउंसिल मानवाधिकार के सह राष्ट्रीय अध्यक्ष व महासचिव बने।