पंजाब 21 अक्टूबर 2023* एक प्रेमी ने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर साथी को उतारा मौत के घाट, दोनों पुलिस रिमांड पर
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 21 अक्टूबर 2023* एक प्रेमी ने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर साथी को उतारा मौत के घाट, दोनों पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 21 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): डीएसपी बल्लुआना देहाती अवतार सिंह, सदर थाना के प्रभारी गुरमीत सिंह ने गांव कुंडल में गुरमीत सिंह की हत्या करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी। दोनों आरोपियों को न्यायाधीश अर्जुन ङ्क्षसह अदालत में पेश किया जहां पूछताछ के लिये पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मामले की जांच जारी है। डीएसपी बल्लुआना ने बताया कि पुलिस ने चंद ही घंटों में आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। सदर थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी कर्मजीत कौर के बयानों पर उसके पति को मौत के घाट उतारने के आरोप में मुकदमा नं. 80, 19.10.23 भांदस की धारा 302, 120बी के तहत सुखदीप सिंह पुत्र जसवंत सिंह, मनप्रीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह वासी कुंडल को काबू करने में सफलता हासिल की है। सूत्रों से पता चला है कि गुरमीत सिंह को रात्रि करीब 9 बजे घर से बुलाकर सुखदीप सिंह व मनप्रीत सिंह खेत में ले गये जहां गुरमीत सिंह पर दोनों ने वार किया। वे घायल गुरमीत सिंह को उनके घर के बाहर छोड?र फरार हो गये। गुरमीत सिंह को उपचार के लिए फरीदकोट रैफर किया गया जहां उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले किया। सूत्रों से पता चला है कि गुरमीत सिंह को किसी महिला से अवैध संबंध थे और सुखदीप सिंह का भी उसी महिला से संबंध थे। जिसके चलते उसने अपने साथी के साथ मिलकर गुरमीत सिंह को मौत के घाट उतार दिया। डीएसपी ने बताया कि अगर इस साजिश में किसी अन्य व्यक्ति का नाम आता है तो उसे भी काबू किया जायेगा।
फोटो : पुलिस पार्टी व आरोपी
More Stories
धनबाद 1 अगस्त 25 *राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आईआईटी आईएसएम के दीक्षांत समारोह में की शिरकत, छात्र, छात्राओं को गोल्ड मेडल से नवाजा
मथुरा 1 अगस्त 25* लूट का सामान के साथअवैध हथियार एवं एक गाड़ी जप्त ।
कानपुर देहात 01अगस्त25**कृषकों को तिलहनी फसल तोरिया (लाही) का निःशुल्क बीज मिनीकिट प्राप्त करने का अवसर।*