पंजाब 18 मई 2024* नंबरदार बीरबल राम की चौथी पुण्यतिथि पर परिवार ने श्रद्धांजलि अर्पित की
अबोहर, 18 मई (शर्मा/सोनू): पूर्व सरपंच तथा जिला परिषद् के मैंबर मक्खन लाल के पिता व गांव आलमगढ़ के नंबरदार बीरबल राम की आज चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि भेंट की। इस अवसर पर हवनयज्ञ करवाया गया व उसके बाद अटूट लंगर वितरित किया गया। इस मौके पर बेटा बिहारी लाल, मक्खन लाल, मनफूल राम, नंबरदार दयाराम, पौता मनोहर लाल, सतपाल, नरेश कुमार, सुरेश कुमार, रमन, राम गोपाल, अंकित, नितिन, बेटियां शारदा देवी, चंद्रकला, छिंद्रपाल कौर व अन्य गणमान्य लोगों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
फोटो:3, नंबरदार बीरबल राम को श्रद्धासुमन भेंट करते परिजन।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा 29 सितंबर 25* “MISSION SHAKTI” थाना सुरीर*
मथुरा 29 सितंबर 25* “MISSION SHAKTI” थाना महावन*
मथुरा 29 सितंबर 25* “MISSION SHAKTI” थाना नौहझील*