October 27, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 18 मई 2023 *न्यायाधीश सतीश शर्मा का बार एसोसिएशन में पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

पंजाब 18 मई 2023 *न्यायाधीश सतीश शर्मा का बार एसोसिएशन में पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

पंजाब 18 मई 2023 *न्यायाधीश सतीश शर्मा का बार एसोसिएशन में पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
अबोहर, 18 मई (शर्मा/सोनू): अबोहर में नवनियुक्त न्यायाधीश सतीश शर्मा अपने साथी न्यायाधीश राजन अनेजा, अर्जुन सिंह, न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन, न्यायाधीश मैडम जसप्रीत कौर के साथ बार एसोसिएशन पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर बार एसोसिएशन के प्रधान लखविंद्र सिंह सिद्धू, सैक्ट्री सिकंदर कपूर ने उन्हें बुक्के भेंट कर वैलकम किया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के वकीलों के साथ जजों ने मुलाकात की। इस मौके पर बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, पूर्व प्रधान सुरीन कड़वासरा, हरप्रीत सिंह, संदीप बजाज, संदीप ठठई, गोकल मिढ़ा, अरूण मुंजाल, आनंद गुप्ता, प्रकाश मक्कड़, हरजिंद्र सिंह राणा, राकेश भठेजा, धर्मिंद्र बराड़, मनजीत सिंह जसूजा, अनिल कामरा, देसराज कम्बोज, कंवरसैन, मुकेश कुमार उर्फ लक्की, अरविंद बजाज, प्रभजोत कालड़ा, शाम सुुंदर, राजकुमार कुंडल, महिला वकील रमनदीप कौर, अमनदीप कौर, सिमरन सोढ़ी, काजल, सुखबीर कौर, किरण शर्मा, सुनीता शर्मा, श्रुति भीमवाल, निधि बेरी, जैसमीन बिश्रोई, कंचन सिडाना, व अन्य वकील मौजूद थे।
फोटो:5 नवनियुक्त न्यायाधीश सतीश शर्मा अन्य न्यायाधीशों के साथ