पंजाब 18 मई 2023 नशा बेचने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा : थाना प्रभारी गुरचरण सिंह, संजीव तरमाला
अबोहर, 18 मई (शर्मा/सोनू): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, पंजाब पुलिस के डीजेपी गौरव यादव ने नशा तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाई करने के निर्देश जारी किये हैं। उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए फाजिल्का के एसएसपी अवनीत कोर सिद्धू के नेतृत्व में पुलिस पार्टी द्वारा नशा तस्करों को काबू करने के लिए छापेमारी जारी है। इसके अलावा गणमान्य लोगों से मीटिंग कर पुलिस का सहयोग करने की अपील की जा रही है। नगर थाना प्रभारी संजीव तरमाला ने रेलवे स्टेशन पर ई-रिक्शा व ऑटो रिक्शा वालों से मीटिंग की। उन्होंने कहा कि यदि कोई आपको संदिग्ध लगता है या नशा तस्करी करता है या आपको नशा लेने के लिए मजबूर करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। दूसरी ओर नगर थाना 2 के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरचरण सिंह ने राजीव नगर के लोगों से मीटिंग की और पुलिस का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि आपके इलाके में कोई नशा तस्करी करता है तो उसकी सूचना हमें दें। नशा तस्कर युवा पीढ़ी को बरबाद कर रहे हैं। युवाओं को नशों से बचाने के लिए पुलिस का सहयोग करें। यदि कोई नशा करने का आदि है और वह नशा छोडऩा चाहता है तो सरकार व पुलिस उसका सहयोग करेगी। इस मौके पर डॉॅॅ. मुकेश कुमार, अमित सिंगला, पवन छाबड़ा, दीपक कुमार, मोहिंद्र पप्पू सिंह, हजारी राम, राजिंद्र कुमार, राहुल चौपड़ा, पवन मोहन सोनी, विनोद, दारा सिंह व महिंद्रपाल भी मौजूद थे।
फोटो:4 मीटिंग करती पुलिस व उपस्थित लोग।
More Stories
दिल्ली15सितम्बर24*अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत, भाजपा के मंसूबों पर फिर गया पानी।
कौशाम्बी15सितम्बर24*दर्शन कर घर लौट रहे चार पहिया वाहन बाइक को बचाने के चक्कर में पलटा आधा दर्जन घायल*
लखनऊ15सितम्बर24*राजधानी में सरकार की नाक के नीचे पत्रकार आशुतोष दुबे पर जानलेवा हमला।