September 16, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 18 मई 2023 *आलमगढ़ के स्व. नंबरदार बीरबल राम की तीसरी पुण्यतिथि उनके परिवार ने मनाई

पंजाब 18 मई 2023 *आलमगढ़ के स्व. नंबरदार बीरबल राम की तीसरी पुण्यतिथि उनके परिवार ने मनाई

पंजाब 18 मई 2023 *आलमगढ़ के स्व. नंबरदार बीरबल राम की तीसरी पुण्यतिथि उनके परिवार ने मनाई
इस अवसर पर अटूट लंगर का आयोजन किया गया
अबोहर, 18 मई (शर्मा/सोनू): जिला परिषद् मैंबर व पूर्व सरपंच आलमगढ़ मक्खन लाल, बिहारी लाल, पालाराम, नंबरदार दयाराम, फूलचंद, प्रेम कुमार ने अपने पिता नंबरदार स्व. बीरबल राम की तीसरी पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई। इस अवसर पर हवनयज्ञ करवाया गया व अटूट लंगर बरताया गया। इस अवसर पर बल्लुआना के पूर्व विधायक नत्थूराम विशेषरूप से पहुंचे। इस मौके पर बादो देवी, सरोजरानी, राजिंद्र कुमार, सज्जन कुमार, रिम्पा उर्फ रूपिंद्र पूर्व सरपंच, कृष्ण लाल, नछत्तर सिंह बराड़, आलमगढ़ के सरपंच जगदीश कुमार, सत्यदेव, पवन कुमार, विजय कुमार, कृष्ण लाल, प्रेमचंद व अन्य लोग ने श्रद्धासुमन अर्पित किये व लंगर ग्रहण किया।
फोटो:2, नंबरदार स्व. बीरबलराम को श्रद्धासुमन अर्पित करते।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.