पंजाब 18 मई 2023 आओ अबोहर को सुंदर बनायें : संदीप जाखड़
अबोहर, 18 मई (शर्मा/सोनू): अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ ने अबोहर को सुंदर व साफ सुथरा बनाने के लिए अपना अबोहर अपनी आभा टीम का गठन किया था। टीम के प्रयास काफी हद तक सफल रहा है। अब तक 107 सफाई अभियान चलाये जा चुके हैं। जिससे अबोहर की आभा सुंदर लगने लगी है। पिछले सप्ताह अबोहर एक्सचेंज के पास टायर को रंग कर दीवार पर लगाये गये थे। इसके अलावा यहां आई लव अबोहर के नाम का सैल्फी प्वाईंट भी बनाया गया था। यहां लोग आकर अपनी सैल्फी ले खुश होते हैं। इसकी लोग काफी तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से इस अभियान में सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि शहर हम सबका है और हम सबको मिलकर इसे सुंदर बनाना होगा।
फोटो:8 टीम द्वारा बनाया गया सैल्फी प्वाईंट पर फोटो खिंचवाते विद्यार्थी।
—
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
More Stories
भिवाड़ी10सितम्बर24*भिवाड़ी अलवर बाईपास में जल भराव के कारण आमजन मानस परेशान
मिर्जापुर10सितम्बर24*टेलियापुर धँसीरिया में स्थायी गौ आश्रय स्थल का जिला विकास अधिकारी ने निरीक्षण किया।
लखनऊ10सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*