August 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 17 मई 2024* भाजपा प्रत्याशी राणा सोढ़ी की धर्मपत्नी टीना सोढ़ी व विधायक संदीप जाखड़ ने बार एसो. अबोहर पहुंचे

पंजाब 17 मई 2024* भाजपा प्रत्याशी राणा सोढ़ी की धर्मपत्नी टीना सोढ़ी व विधायक संदीप जाखड़ ने बार एसो. अबोहर पहुंचे

पंजाब 17 मई 2024* भाजपा प्रत्याशी राणा सोढ़ी की धर्मपत्नी टीना सोढ़ी व विधायक संदीप जाखड़ ने बार एसो. अबोहर पहुंचे
भाजपा लीगल सैल के जिला प्रधान आर.एस. फोर व बार एसो. ने किया स्वागत
अबोहर, 17 मई (शर्मा/सोनू): फिरोजपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी की धर्मपत्नी टीना सोढ़ी व अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ आज अबोहर बार एसोसिएशन पहुंचे। इस मौके पर भाजपा लीगल सैल के जिला प्रधान आर.एस. फोर व बार एसोसिएशन ने उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर विधायक संदीप जाखड़ ने कहा कि फिरोजपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी को अबोहर से भारी लीड मिलेगी। लोकसभा चुनावों में उनकी जीत पक्की है। इस मौके पर टीना सोढ़ी ने भी भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि चुनावों के बाद वकीलों की समस्याओं को पहल के आधार पर हल किया जायेगा। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के प्रधान लखविंद्र सिंह सिद्धू, सैक्ट्री गौरीशंकर माकड़, कैशियर राजिंद्र कांटी, ज्वाईंट सैक्ट्री दिनेश राजौरा, जय दयाल कांटी, बी.एस. हेयर, नवीन वाटस, जसवीर सिंह जम्मू, राकेश भठेजा, प्रवीण धंजू, मनजीत जसूजा, हरजिंद्र सिंह उर्फ राणा, राहत सिडाना, सनजोत सिंह, राहुल छाबड़ा, अतिंद्रपाल, जसकरण सिंह बराड़, गुरप्रीत सिंह सेखों, प्रकाश सिंह बराड़, गुरसेवक सिंह सिद्धू, सुरिंद्र सिंह जम्मू, धर्मिंद्र बराड़, मनदीप सिंह, लखबीर सिंह, रवि कड़वासरा, सुरीन कड़वासरा, नवीन पूनिया, एडवोकेट हरप्रीत सिंह, विनोद कुमार बेरी, मुकेश कुमार उर्फ लक्की, श्रवण कुमार, गोकल मिढ़ा, सुरिंद्र निराणियां, संदीप ठठई, एडवोकेट देसराज कम्बोज, इंद्रप्रीत सिंह सिद्धू, सुखपाल सिंह सिद्धू, हरिंद्र सिद्धू, मुकेश सियाग,मनजीत सिंह जसूजा, अरूण मुंजाल, अमन वधवा, संदीप बजाज, विजय कुमार जग्गा, जयदयाल कांटीवाल, विक्रम गोदारा, अविनाश मुटनेजा, राजिंद्र कांटीवाल, अनिल कामरा, भैया अजय गिल्होत्रा, रवि कड़वासरा, आशीष पूनिया, गोपाल कम्बोज, गौरव शर्मा, भूपिंद्र खोसा, जतिंद्र भंवरिया, अश्वनी डोडी, नवीन वाट्स, भूपराम, सिद्धार्थ भादू, मुकेश कुमार उर्फ लक्की, गोकल मिढ़ा, श्रवण कुमार, देसराज कम्बोज, सिमरन सोढ़ी, नेहाश्री वअन्य महिला आदि मौजूद थे। आर.एस. फोर ने बताया कि लोकसभा फिरोजपुर से भाजपा ने राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी को चुनाव मैदान में उतारा है। उन्होंने कहा कि उपस्थिति सभी टीम सदस्यों से अपील की कि भाजपा की नीतियों को घर-घर पहुंचायें और भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलायें।
फोटो :2, विधायक संदीप जाखड़ व टीना सोढ़ी का स्वागत करते वकील।

Taza Khabar