October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 17 दिसम्बर *फाजिल्का के सीजीएम अमनदीप सिंह ने समझौता केंद्र में लीगल सर्विस अथॉरिटी के सदस्यों के साथ मीटिंग की

पंजाब 17 दिसम्बर *फाजिल्का के सीजीएम अमनदीप सिंह ने समझौता केंद्र में लीगल सर्विस अथॉरिटी के सदस्यों के साथ मीटिंग की

पंजाब 17 दिसम्बर *फाजिल्का के सीजीएम अमनदीप सिंह ने समझौता केंद्र में लीगल सर्विस अथॉरिटी के सदस्यों के साथ मीटिंग की
अबोहर, 17 दिसंबर (शर्मा/सोनू): स्थानीय कोर्ट कम्पलैक्स में आज फाजिल्का के लीगल सर्विस अथॉरिटी के सैक्ट्री न्यायाधीश अमनदीप ने समझौता केंद्र के सदस्य एडवोकेट श्रुति भीमवाल व मैडम जेसमीन बिश्रोई के साथ मीटिंग की और समस्याएं सुनी। इसके अलावा उन्होंने समझौता केंद्र के कामकाज निरीक्षण किया। इसके बाद लीगल सर्विस अथॉरिटी के कार्यालय में जाकर एडवोकेट देसराज कम्बोज, एडवोकेट भैया अजय गिल्होत्रा, एडवोकेट अमनदीप भुमला, नरेश कम्बोज व अन्य सदस्यों के साथ बैठक कर कामकाज का जायजा लिया।
फोटो:4, बैठक करते सीजीएम अमनदीप सिंह।

Taza Khabar