पंजाब 17 दिसम्बर*मुंशी व कलर्क यूनियन ने मीटिंग कर पांच मैंबरी कमेटी बनाई
अबोहर, 17 दिसंबर (शर्मा/सोनू): स्थानीय वकीलों के मुंशी व कर्लक ने आज अपनी समस्याओं को लेकर कोर्ट कम्पलैक्स के पार्क में एक सांझी मीटिंग बुलाई। सभी मुंशी व कर्लक ने सर्वसम्मति से पांच मैंबरी कमेटी का गठन किया गया। जिसमें रोशन लाल मिगलानी, रंजीत सिंह, जगदीश कम्बोज, सतपाल, हनुमान को मैंबर बनाया गया। इस मौके पर उपस्थित कर्लकों व मुंशियों ने विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया और भविष्य में इन्हें हल करने के लिए कदम उठाने की रूप रेखा तैयार की।
फोटो:3, मीटिंग में मौजूद मुंशी व कर्लक।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
वाराणसी28अक्टूबर25*हिमांशु नागपाल को वाराणसी का नगर आयुक्त बनाया गया है
मिर्जापुर28अक्टूबर25* कमिश्नर IAS बालकृष्ण त्रिपाठी का तबादला
मुम्बई28अक्टूबर25*सोने की कीमत पिछले 8 दिनों में 10,420 रुपए घटकर आज 1,19,164 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई है।