पंजाब 17 जुलाई *नहर में मिले लडक़ी के शव की नहीं हुई पहचान, 72 घंटे के बाद करवाया गया पोस्टमार्टम
अबोहर, 17 जुलाई (शर्मा/सोनू): थाना खुईयांसरवर प्रभारी मैडम इंद्रजीत कौर, कल्लरखेड़ा चौकी के प्रभारी सब इंस्पैक्टर दविंद्र सिंह, हैडकांस्टेबल सुनील कुमार लेडीज कांस्टेबल सहित द्वारा नहर में मिले युवती के शव का 72 घंटे बाद पोस्ट मार्टम करवाया गया व अंतिम संस्कार के लिए शव नरसेवा नारायण सेवा के सुपुर्द किया गया। थाना प्रभारी मैडम इंद्रजीत कौर ने लोगों से अपील की है कि यदि युवती के बारे मेंं किसी को कुछ पता चलता है तो उसकी सूचना 85588-00818 व 85588-00843 पर दें। शव 72 घंटे के लिए मोर्चरी रूम में रखा गया था जिसकी पहचान नहीं हो पाई है।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व युवती का शव।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग