पंजाब 17 अक्टूबर 2024* वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में निकाली प्रभातफेरियां
अबोहर, 17 अक्तूबर (शर्मा/ सोनू): वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में आज वाल्मीकि समाज की ओर से शहर में प्रभातफेरियां निकाली गई। इससे पहले वाल्मीकि मंदिर में भगवान वाल्मीकि की पूजा अर्चना की गई व हवन करवाया गया। इस मौके पर कार्तिक महिना आरंभ होने के उपलक्ष्य में 50 तुलसी के पौधे वितरित किए गए। इस अवसर पर समाजसेवी ओमप्रकाश भुकरका व दीपक विशेष रूप पहुंचे और भगवान वाल्मीकि को नमन किया। वाल्मीकि समाज की ओर से आज शोभायात्रा भी निकाली गई।
फोटो:6, पूजा अर्चना करते व प्रभातफेरी निकाले लोग।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
ग्रेटर नोएडा24अक्टूबर25*सीएम योगी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे, एयरपोर्ट के निर्माण कार्यो का CM ने किया निरीक्षण
लखनऊ25अक्टूबर25*पत्रकार कल्याण कोष में 80 लाख 31 हजार रुपए जारी
पूर्णिया बिहार25अक्टूबर25* स्वच्छ भारत अभियान की नगर पालिका परिषद में उड़ाई जा रही धज्जियां।