पंजाब 17 अक्टूबर 2024* नगर कीर्तन के दौरान विधायक संदीप जाखड़ ने पंज प्यारों को सिरोपा भेंट किया
गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने विधायक संदीप जाखड़ को किया सम्मानित
अबोहर, 17 अक्तूबर (शर्मा/ सोनू): गुरू रामदास जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आज गुरूद्वारा दमदमा साहिब प्रबंधक कमेटी की ओर से नगर कीर्तन निकाला गया। इस दौरान प्रधान अवतार सिंह मिगलानी, गुरविंद्र सिंह विपन, विश्वदीप सिंह, जोगा सिंह भुल्लर, मास्टर कुलवंत राय कंती, सुखजिंद्र सिंह राजन, परमिंद्र सिंह गिल, बाबा गुरदास सिंह तथा बाबा बंदा सिंह बहादुर ट्रस्ट, गुरू तेग बहादुर सेवा सोसायटी, भाई कन्हैया सोसायटी के सदस्यों ने अपनी सेवाएं दी। इस दौरान विधायक संदीप जाखड़ ने नगर कीर्तन में आगे चल पंज प्यारों को सिरोपा भेंट किया। इसके उपरांत गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से विधायक संदीप जाखड़ को सम्मानित किया गया। विधायक जाखड़ ने इस दौरान नगर कीर्तन का भी भव्य स्वागत किया।
फोटो:3, विधायक संदीप जाखड़ सिरोपा भेंट करते हुए।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
मुजफ्फरनगर24अक्टूबर25*पिता ने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी, बहु भी घायल।
प्रतापगढ़24अक्टूबर25*प्रतापगढ़ जिले में प्राइवेट अस्पतालों की भरमार,मरीजों को लूटने का बना अड्डा
लखीमपुर खीरी24अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी दिनभर की खबरें (24 अक्टूबर)