पंजाब 16 मई 2024* चैक बाऊंस के मामले में पीपल सिंह बरी
एडवोकेट हरप्रीत सिंह की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने पीपल सिंह को किया बरी
अबोहर, 16 मई (शर्मा/सोनू): अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश सुखमनदीप सिंह की अदालत में 138 के आरोपी पीपल सिंह पुत्र दीलावर सिंह वासी चक मोचन वाला हीरेवाला तहसील जलालाबाद जिला फाजिल्का के वकील हरप्रीत सिंह ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर शिकायतकर्ता सुरजीत सिंह पुत्र पठाना राम वासी गली नं:5, ग्रीन एवेन्यु अबोहर के वकील ने अपनी दलीलें पेश की। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद एडवोकेट हरप्रीत सिंह की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए पीपल सिंह को 2.50 लाख चैक बाऊंस के मामले में दोषमुक्त करते हुए सबूतों के अभाव में बरी किया। पीपल सिंह के भाई मलकीत सिंह हीरा जलालाबाद वालों ने एडवोकेट हरप्रीत सिंह दौशाला ओढ़ाकर सम्मानित किया व मुंह मीठा करवाया।
फोटो:1, जानकारी देते एडवोकेट हरप्रीत सिंह व अन्य।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
कानपुर नगर 3दिसम्बर 25*टेम्पो स्टैंड संचालन संस्था की ठगी पर शहर में बड़े स्तर की अराजकता पर थाना क्षेत्रों की पुलिस मौन*
मथुरा3दिसंबर25*सहायक श्रमायुक्त द्वारा अपने कार्यालय में बाल श्रमिक एवं किशोर श्रम अधिनियम के संबंध मे जानकारी दी l
प्रयागराज03सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर प्रयागराज की कुछ महत्वपूर्ण खबर…