पंजाब 16 अक्टूबर *पचास हजार परीक्षार्थियों ने दी जाम्भाणी साहित्य ज्ञान परीक्षा
अबोहर। बिशनोई समाज द्वारा बिश्नोई समाज के एतिहास संबंधी जानू करवाने के उद्देश्य से सीतो गुन्नो स्थित झमकुदेवी स्कूल, दुतारांवाली, हरिपुरा, गुमजाल सहित अन्य केन्द्रों परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें 500 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। एडवोकेट अनिश बिश्नोई जानकारी देते हुए बताया कि समाज में प्रति बच्चों को जागरूक करने के उद्देश्स से यह परीक्षा करवाई गई। इस परीक्षा में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा। यह परीक्षा जाम्भाणी साहित्य अकादमी बीकानेर द्वारा आयोजित जाम्भाणी साहित्य ज्ञान परीक्षा द्वारा करवाई गई। उन्होंने बताया क इस परीक्षा के लिए पूरे भारत वर्ष में पचास हजार परीक्षार्थियों ने पंजीकरण किया था। गुरू जाम्भोजी और जाम्भाणी संतों की वाणी जो जीवन युक्ति और मुक्ति की बात तो करती ही है साथ में पर्यावरणीय चेतना से भरपूर ऊर्जा का संचार भी करती है।ऐसी विलक्षण वाणी पर आधारित इस परीक्षा के लिए लगभग तीन हजार लोगों एक समर्पित कार्यकर्ता के रूप में निस्वार्थ भाव से इस कार्य में अपना योगदान दिया। अकादमी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ बनवारीलाल साहू द्वारा संपादित परीक्षा पाठ्यक्रम के लिए अकादमी ने एक पुस्तिका प्रकाशित करके प्रत्येक परीक्षार्थी को इसे उपलब्ध करवाया। इस पुस्तिका के प्रकाशन में अनेक भामाशाहों के साथ साथ दुबई निवासी श्री रमेश बाबल ने बहुत बड़ा योगदान दिया, उन्होंने जाम्भाणी संत रणधीरजी बाबल की स्मृति में इस परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले परिक्षार्थियों के लिए पुरस्कारों की भी घोषणा की है।
99
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*