पंजाब 15 नवम्बर 2024* नगर थाना 2 की पुलिस ने 332 बोतलें अवैध शराब सहित कार बरामद की, तीन आरोपी मौके से फरार
अबोहर, 15 नवंबर (शर्मा/ सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी, फाजिल्का के एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़ के दिशा निर्देशों पर एसपी आप्रेशनल करणवीर सिंह, एसपी हैडक्वाटर रमनीश कुमार चौधरी, एसपीडी प्रदीप संधू, डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़, डीएसपी बल्लुआना देहाती तेजिंद्रपाल सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना 2 के प्रभारी प्रमिला रानी, एएसआई बलजिंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी महाराणा प्रताप मार्किट में मौजूद थी कि खास मुखबिर ने सूचना दी कि सुलतान सिंह पुत्र काला सिंह, संजू पुत्र करतार सिंह, कृष्ण पुत्र हरमेल सिंह वासी पक्का सीड फार्म अवैध शराब बेचने का काम करते हैं। मौके पर उन्हें काबू किया जाये तो उनसे भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हो सकती है। नगर थाना 2 की पुलिस ने आलमगढ़ बाईपास पर नाका लगाया। पुलिस पार्टी को देखकर कार छोड़कर तीनों चालक फरार हो गये। तलाशी लेने पर गाड़ी में से 332 बोतलें अवैध शराब बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ नगर थाना 2 में मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी प्रमिला रानी ने बताया कि जल्द आरोपियों को काबू किया जायेगा। मामले की जांच जारी है।
फोटो:5 जानकारी देती पुलिस पार्टी व पकड़ी गई कार।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा 13 अप्रैल 2025*थाना मगोर्रा पुलिस द्वारा एनबीडब्लू अभियान के दौरान 01 वारंटी को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा02जुलाई25* थाना माँट पुलिस ने सट्टा करते हुए 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
मथुरा 27 जून 25* गौतम बुद्ध नगर में पंजीकृत अन्तर्राजीय बदमाश /डकैत/ गैंगस्टर अपराधी को पुलिस मुठभेड के दौरान (गिरफ्तार/ घायल ।*