पंजाब 14 जनवरी *चोरी के मोटरसाईकिल सहित युवक काबू, दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 14 जनवरी (शर्मा/सोनू): डीएसपी विभोर शर्मा, नगर थाना के प्रभारी परमजीत कुमार, एएसआई सतपाल व अन्य पुलिस पार्टी ने चोरी के मोटरसाईकिल सहित एक युवक को काबू करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान संजय कुमार पुत्र कृष्ण लाल वासी राजीव नगर नई आबादी मुरारी लालभ_ा के रूप में हुई। आरोपी को आज दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद पुन: न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजने के आदेश पारित हुए। गौरतलब है कि मॉडल टाऊन निवासी कृष्ण लाल पुत्र बनवारी लाल के बयानों के आधार पर नगर थाना पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी का मामला मुकदमा नं. 13, 11.01.23 भांदस की धारा 457, 380, 511 आईपीसी के तहत संजय कुमार पुत्र कृष्ण लाल वासी राजीव नगर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी को काबू किया है।
फोटो-1, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
मुजफ्फरपुर29अक्टूबर25*जहां अमीरों के लिए साफ पानी है और गरीबों के लिए गंदा पानी-राहुल गांधी।
हरिद्वार29अक्टूबर25*पीरान कलियर में चलती लाइन से तार चोरी करने गया युवक खंभे पर ही चिपक गया
अयोध्या29अक्टूबर25*चौदह कोसी परिक्रमा के लिए अयोध्या तैयार: 29 अक्टूबर की रात से लागू होगा ट्रैफिक डायवर्जन