पंजाब 14 अगस्त 2024* डॉ. भूपिंद्र सिंह बाठ राज्य सूचना कमिशनर नियुक्त
बार रूम में प्रकाश सिंह बराड़ व जसकरण सिंह बराड़ ने लड्डू बांटे
अबोहर, 14 अगस्त (शर्मा/सोनू): पंजाब सरकार द्वारा नए राज्य सूचना कमिशनरों की नियुक्तियां की गई है। जिसके तहत पूर्व कैबिनेट मंत्री व एमपी मीत हेयर के नजदीकी व मेहनती व युवा डॉ. भूपिंद्र सिंह बाठ को राज्य सूचना कमिशनर लगाया गया है। इस अवसर पर बार एसोसिएशन में एडवोकेट प्रकाश सिंह बराड़ व एडवोकेट जसकरण सिंह बराड़ की ओर से लड्डू बांटे गए। इस मौके पर बधाई देेने वालों के तांते लगे रहे। उन्हें गलेक्सी बराड़, एडवोकेट मिहर मल, आज्ञापाल सिंह सिद्धू, अमरिंद्र सिंह सिद्धू, हनी बराड़, जसदीप बराड़, शिवी बराड़, सुखराज बराड़, रवि रंगबुल्ला, शरणदीप सिंह, बॉक्सर इंद्रजीत सिंह, रोमी, काका बराड़, रवि समाग, कुलविंद्र दानेवाला, एडवोकेट आर.एस. फोर, लखविंद्र सिंह प्रधान, धर्मिंद्र सिंह बराड़, गुरसेवक सिंह सिद्धू, मनजोत सिंह बराड़, जसवीर सिंह जम्मू, सुरिंद्र सिंह जम्मू, सुरिंद्र सिंह जम्मू, हरजिंद्र सिंह राणा, नवीन वाट्स, प्रवीण धंजू, राहत सिद्धू, मनजीत जसूजा, हरप्रीत सिंह सेखों, गुरप्रीत सिंह सेखों, गौरव शर्मा, अजीतपाल सिंह सिद्धू, रूपिंद्र सिद्धू, राकेश भठेजा आदि ने बधाई दी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
उत्तराखंड15सितम्बर24* दून की यातायात व्यवस्था का जायजा लेने ग्राउंड जीरो पर उतरे डीएम और एसएसपी,
उत्तराखंड15सितम्बर24* देहरादून पॉलिथीन मुक्त जागरूकता अभियान के दौरान जूट के बैग बांटे गए,
उत्तराखंड15सितम्बर24* प्रदेश में अब पहले से ज्यादा सख्ती से चलेगा सत्यापन अभियान, सीएम धामी का एक्शन प्लान,