पंजाब 13 सितंबर 2024* युवक द्वारा आत्महत्या के मामले में प्रेमिका, पे्रमी, माता-पिता व भाई गिरफ्तार
संवाददाता :- पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की ख़ास खबर, न्यूज़ यूपीआजतक
अबोहर, 13 सितम्बर (शर्मा / सोनू):सदर थाना के प्रभारी दविंद्र सिंह, एसआई लखविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने आलमगढ़ निवासी संजय कुमार पुत्र हुक्मा राम उर्फ कालूराम के बयानों पर उसके भाई को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मुकदमा नं. 61, 5.9.24 भांदस की धारा 108, 115 (2), 351 (2)बीएनएस के तहत अमरदीप सिंह पुत्र गुड्ू, पिता गुडू, माता प्रेमा, प्रेमी प्रदीप बाबा दीप सिंह नगर अबोहर व प्रेमिका मोहिनी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। थाना बहाववाला पुलिस ने इस मामले में पांचों आरोपियों को काबू किया है। चार आरोपी प्रेमा, गुडडू, अमरदीप सिंह व प्रेमी प्रदीप को न्यायाधीश गुरविंद्र सिंह की अदालत में पेश किया। योग्य न्यायाधीश नेचारों को जेल भेज देने के आदेश पारित किये। मोहिनी को सीजीएम की अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मिली जानकारी अनुसार मोहित ने प्रेमिका व उसके परिवार से परेशान होकर रेल तले आकर आत्महत्या कर ली थी। रेलवे पुलिस ने 174 की कोई की थी। परिजनों ने फाजिल्का के एसएसपी से मिलकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की थी। अभी मामले की जांच जारी है।
फोटो:6 पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
मिर्जापुर13अक्टूबर*मोबाइल स्नेचिंग व चोरी का कार्य बहुत तेजी से हो रहा है।
अयोध्या13अक्टूबर24*सत्ता में बैठे लोगों द्वारा पर्चा वापस लेने व चुनाव न लड़ने के दबाव का आरोप
अयोध्या13अक्टूबर24*मां के जयकारों से गुंजायमान हो उठा वातावरण