पंजाब 13 दिसंबर 2023* 3 दिन के लिए बार एसो. में रहेगी हड़ताल : सुरीन कड़वासरा
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की ख़ास ख़बर, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 13 दिसंबर 2023* 3 दिन के लिए बार एसो. में रहेगी हड़ताल : सुरीन कड़वासरा
बार एसोसिएशन के चुनाव 15 को
वोट डालते समय वकील अपना पहचान पत्र साथ लेकर आएं : आर.ओ. जसबीर सिंह जम्मू
अबोहर, 13 दिसंबर (शर्मा/सोनू): पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के बार कौंसिल के चेयरमैन के दिशा निर्देशों पर अबोहर बार एसोसिएशन के चुनाव 15 दिसंबर को करवाये जा रहे हैं। जिसके चलते बार एसोसिएशन के वकीलों द्वारा 13, 14, 15 दिसंबर को हड़ताल रहेगी। इस दौरान सभी वकील अपना काम-काज बंद रखेंगे। अबोहर बार एसोसिएशन चुनाव कमेटी के आर.ओ. जसबीर सिंह जम्मू, सुरीन कड़वासरा, राज कुमार कुंडल ने उक्त जानकारी देते हुए सभी वकीलों से अपील की है कि वोट डालते समय मोबाईल अंदर लेकर न आयें और अपना पहचान पत्र साथ लेकर आये। आर.ओ. जसबीर सिंह ने बताया कि वोट सुबह 9 बजे से 4 बजे तक डाले जायेंगे। उसके बाद वोटों की गिनती कर परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे। उन्होंने कहा चुनाव शांतिपूर्वक करवाये जायेंगे। इस चुनाव में प्रधान पद के लिए चुनाव मैदान में अमनदीप धारीवाल उर्फ बब्बू व लखबविंद्र सिंह सिद्धू हैं। सैक्ट्री पद के लिए गौरी शंकर माकड़ व गौरव मुटनेजा तथा ज्वाइंर्ट सैक्ट्री पद के लिए चांद कुमार व दिनेश राजौरा तथा कैशियर पद के लिए अमनदीप रखड़ा व राजिंद्र कुमार चुनाव मैदान में है। उन्होंने बताया कि इस चुनाव में 471 वकील मतदान करेंगे। इस अवसर परपूर्व आर.एस. फोर, पूर्व सैक्ट्री प्रकाश सिंह बराड़, सनजोत सिंह बराड़, हरिंद्र सिंह राणा, अनिल कामरा, प्रवीण धंजू, विजय कुमार जग्गा, जसबीर सिंह जम्मू, धर्मेंद्र बराड़, अशोक नरूला, मनप्रीत सिंह, गोबिंद लाल टुटेजा, पंकज खुराना, गुरप्रीत सिंह सेखों, राकेश भठेजा, हरप्रीत सिंह, संदीप बजाज, संदीप ठठई, विनोद मेहता, विनोद कुमार बेरी, अमृतपाल तिन्ना, प्रताप सिंह तिन्ना, साहब राम टांक, संजीव बजाज, आनंद गुप्ता, प्रकाश मक्कड़, खरैती लाल डोडा, अमृतपाल तिन्ना, श्रवण कुमार, सफल हरप्रीत, अमित बावा, कुलदीप राजपुरा, सिकंदर कपूर, पवन शर्मा, सुखबीर कौर, अनिशा न्योल, प्रिया मेहता, श्रुति भीमवाल, जैसमिन बिश्रोई, निधि बेरी, रूपिंदर कौर, सिमरन सोढी काजल, अरविंद बजाज, कुलदीप राजपुरा, अमित बावा, सानू, सुनीता कालिया, नेहाश्री, अमनदीप भोमला व अरूण मुंजाल अन्य वकील मौजूद थे।
फोटो: 2, जानकारी देते बार मैंबर।
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें