पंजाब 11 सितम्बर 2024* डीजल घोटाले के आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई की जाये : संदीप जाखड़
अबोहर, 11 सितम्बर (शर्मा/सोनू): अबोहर नगर निगम में डीजल घोटाले की जांच पूरी हो चुकी है। सरकार को रिपोर्ट सौंप दी गई है। अभी तक डीजल घोटाला करने वालों के खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं की गई है। विधायक संदीप जाखड़ ने मांग की है कि डीजल घोटाला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाये। विधायक संदीप जाखड़ ने प्रैस कान्फ्रैंस करते हुए उक्त बयान दिया। इस अवसर पर विधायक जाखड़ के अलावा मेयर विमल ठठई, डिप्टी मेयर मंगत राये बठला, राजू निराणिया, रमेश गांधी आदि मौजूद थे।
फोटो:2, प्रैस कान्फ्रैंस करते विधायक जाखड़ व अन्य।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
भागलपुर5अक्टूबर24*बम धमाके के 72 घंटे होने के बावजूद भी पुलिस कोई परिणाम तक नहीं पहुंच पाई है*
अनूपपुर 05 अक्टूबर 24*भारी वाहनों को व्यवस्थित रूप से खड़ा कराने हेतु कलेक्टर ने चेक प्वाइंट किए निर्धारित
गोण्डा5अक्टूबर24*जन्म दिन की बधाई देने जा रहे चार युवकों की बुलेरो कार पेड़ से टकराईं, मौत*