July 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 11 सितम्बर 2023* जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक में संगठन की मजबूती पर हुआ विचार विमर्श

पंजाब 11 सितम्बर 2023* जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक में संगठन की मजबूती पर हुआ विचार विमर्श

पंजाब 11 सितम्बर 2023* जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक में संगठन की मजबूती पर हुआ विचार विमर्श

 

 

 

संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक

 

 

 

पंजाब 11 सितम्बर 2023* जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक में संगठन की मजबूती पर हुआ विचार विमर्श

अबोहर, 11 सितम्बर। जर्नलिस्ट एसोसिएशन की एक बैठक गत दिवस हनुमानगढ़ रोड़ स्थित भरावां के ढाबे पर संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता दैनिक राष्ट्रीय छवि के प्रबंध संपादक सुरेश सतीजा ने की। बैठक में संगठन की मजबूती के लिए विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। जिस पर सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार पेश किए।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान तेजिंदर सिंह खालसा ने कहा कि जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकारों की एक पंजीकृत संस्था है और संगठन की मजबूती के लिए सभी साथियों के सहयोग से उनके द्वारा बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी पत्रकारों को एक मंच पर एकत्रित होकर इसकी एकता को और मजबूत करना चाहिए। इसी मामले को लेकर असंतुष्ट सदस्यों से विचार विमर्श करने व उनके सुझाव लेने के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सुरेश सतीजा, रमेश कथूरिया, श्याम सुंदर सचदेवा और धर्मेद्र कुमार को शामिल किया गया है। यह चार सदस्यीय कमेटी एक सप्ताह के अंदर असंतुष्ट सदस्यों के साथ बातचीत करते हुए उसकी रिपोर्ट अगली बैठक में पेश करेगी। उसके बाद अगली रूपरेखा पर विचार किया जाएगा। प्रधान तेजिंद्र सिंह खालसा ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के साथ साथ एसोसिएशन के कार्यालय के लिए जगह की मांग भी लगभग पूरी होने जा रही है। उन्होंने कहा कि व्यापार या कारोबार के नाम पर कुछ सदस्यों में आपसी मनभेद हो सकते हैं। लेकिन संगठन के नाम पर सभी को एकजुट रहना चाहिए। वहीं अगर किसी सदस्य को निजी तौर पर कोई समस्या है तो वह उनसे विचार विमर्श करके हल कर सकता है। इस बैठक में रमेश कथूरिया, सुरेश सतीजा, तेजिंद्र सिंह खालसा, सत नारायण शर्मा, सुंदर नाथ आर्य, दविंद्र पाल, शाम सुंदर सचदेवा, राघव नागपाल, प्रवीण जुनेजा काका, वनीत मुटनेजा, गौरव नागपाल, अनिकेत भारद्वाज, धर्मवीर शर्मा, प्रवीण जग्गा, परमजीत सिंह बल्लूआना, सोनू बुलंदी, बलकरण सिंह पटी सदीक, रोहताश सोखल अमरपुरा, बिट्टू नरूला आदि मौजूद थे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.