पंजाब 11 फरवरी *अबोहर शहर की बेटी प्रोफेसर डॉ. हरप्रीत कौर औलख को ग्लोबल पंजाबी एसोसिएशन पंजाब और आनंद ग्रुप ऑफ कॉलेजेज द्वारा सम्मानित किया गया
अबोहर, 11 फरवरी (शर्मा/सोनू): ग्लोबल पंजाबी एसोसिएशन पंजाब और आनंद ग्रुप ऑफ कॉलेजिस, अमृतसर ने 4 फरवरी को प्रोफेसर डॉ. हरप्रीत कौर औलख को सम्मानित किया। आज ग्लोबल पंजाबी एसोसिएशन पंजाब और आनंद ग्रुप ऑफ कॉलेज के वाईस प्रेसिडेंट डॉ. जसविंदर सिंह ढिल्लों और समस्त स्टाफ ने पंजाबी साहित्य और संस्कृति के प्रति डॉ. हरप्रीत औलख की सेवाओं का स्वागत किया। डॉ. ढिल्लों ने कहा कि डॉ. हरप्रीत कौर औलख ने अब तक पंजाबी साहित्य में 4 पुस्तकें प्रकाशित की हैं, जिनमें से तीन पुस्तकें संस्कृति से संबंधित हैं और एक कविता संग्रह है। इसके अलावा, हरप्रीत द्वारा लिखे गए गीतों को भी रिकॉर्ड किया गया है और कई वह साहित्यिक संगठनों की सदस्य भी हैं। वह पंजाबी भाषाविज्ञान संघ, पटियाला की कार्यकारी सदस्य हैं। डॉ. हरप्रीत पंजाबी एंकर होने के साथ-साथ प्रो. प्रीत औलख कल्चरल ग्रुप की आयोजक हैं, जिससे वह हमारी आने वाली पीढ़ी को इससे जोड़ रही हैं। संस्कृति। हाल ही में डॉ. हरप्रीत की इन उपलब्धियों को देखते हुए नवकिरण फाउंडेशन के अध्यक्ष हरबीर सिंह ढींढसा और जगत पंजाबी सभा, टोरंटो, कनाडा के अध्यक्ष आमीज सिंह च_ा ने डॉ. हरप्रीत औलख को नवकिरण फाउंडेशन पंजाब का सांस्कृतिक निदेशक बनाया। डॉ. जसविंदर सिंह ढिल्लों ने कहा कि हरप्रीत द्वारा पंजाबी संस्कृति पर किया गया यह कार्य समय की मांग है। इस मौके पर स. तजिंदर सिंह औलख, हरत्रीपत कौर औलख, प्रो. डेजी, प्रो. बलजीत कौर सहित तमाम स्टाफ मौजूद थे।
फोटो:1, डॉ. हरप्रीत कौर को सम्मानित करते।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा 29 सितंबर 25* “MISSION SHAKTI” थाना हाईवे*
मिर्जापुर:29 सितम्बर 25 *स्कूल में डांडिया नाइट का आयोजन*
मिर्जापुर:29 सितम्बर 25 *अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी का आकास्मिक भ्रमण/निरीक्षण*