पंजाब 10 दिसम्बर 2023* नैशनल लोक अदालत में बैंकों के कई मामले निपटाये गये
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 10 दिसम्बर 2023* नैशनल लोक अदालत में बैंकों के कई मामले निपटाये गये
अबोहर, 09 दिसंबर (शर्मा/सोनू): आज अबोहर सबडिवीजन में लगाई गई नैशनल लोक अदालत में बैंकों के कई मामले निपटाये गये। न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा की अदालत में नैशनल लोक अदालत लगाई गई। उनके साथ एडवोकेट नरेंद्र गोयल, समाजसेवी सतपाल मदान, रीडर विजय गोयल मौजूद थे। दूसरी ओर न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन की अदालत में उनके साथ भाग सिंह हेयर खालसा कॉलेज काला टिब्बा की प्रिंसीपल डॉ. हरप्रीत कौर, एडवोकेट मनदीप सिंह, रीड अवतार सिंह मौजूद थे। न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में समाजसेवी विजय मित्तल, एडवोकेट सुरिंद्र निराणियां, रीडर सुनील मुंजाल, रीडर नवीन धवन मौजूद थे। जिनमें बैंकों के कई मामले में अदालत में रखे गये। अदालतों ने कुछ मामले आपसी तालमेल से निपटा दिये। इस मौके पर एडवोकेट विनोद बेरी, एडवोकेट सफल हरप्रीत सिंह, देसराज कम्बोज, देवानंद सचदेवा, नरेन्द्र गर्ग सहित कई बैंक अधिकारी मौजूद थे।
फोटो:4, नैशनल लोक अदालत के दौरान मौजूद बैंक अधिकारी।
More Stories
फर्रूखाबाद9जुलाई25 संयुक्त किसान मोर्चा के घटक एन डी पी एफ ,भाकियू ने राष्ट्रपति को सम्बोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
अयोध्या9जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कानपुर नगर9जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*