पंजाब 09 फरवरी *700 ग्राम अफीम सहित एक काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 09 फरवरी (शर्मा/सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सीआईए स्टाफ अबोहर-2 के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई इंद्राज सिंह व अन्य पुलिस पार्टी को खास मुखबिर ने सूचना दी कि कुलवंत सिंह पुत्र पुरूषोत्तम सिंह वासी ढाणी झंगड़ा वाली भगवानपुरा रोड, दाखली सरावा बोदला थाना कबरवाला जिला मुक्तसर साहिब जो राजस्थान से अफीम लाकर बेचने का काम करता है। पुलिस ने अजीमगढ़ चुंगी के निकट आरोपी को काबू किया। तलाशी लेने पर उससे 700 ग्राम अफीम बरामद हुई। सीआईए स्टाफ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नगर थाना 2 में मामला दर्ज करवाया। आरोपी को आज न्यायाधीश लखबीर सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया। मामले की जांच जारी है।
फोटो:1, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लद्दाख29सितम्बर25*प्रसिद्ध पर्यावरणविद् सोनम वांगचुक की गिरफतारी पर डीपीएफ का बयान
मथुरा 29 सितंबर 25* “MISSION SHAKTI” थाना सुरीर*
मथुरा 29 सितंबर 25* “MISSION SHAKTI” थाना महावन*