पंजाब 09 अक्टूबर 2024*सरपंच पद पर खड़े हुए उम्मीदवार जगीर सिंह हांडा को आलमगढ़ गांव में मिल रहा भरपूर समर्थन
अबोहर, 09 अक्तूबर (शर्मा/ सोनू): गांव आलमगढ़ में सरपंच पद के लिए खड़े हुए उम्मीदवार जगीर सिंह हांडा को लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। जगीर सिंह हांडा ने बताया कि पहले वह दो बार पंचायत मैंबर रह चुका है और गांव का काफी विकास करवाया है। उन्होंने बताया कि गांव आलमगढ़ में पानी की निकासी व पीने के पानी की समस्या का हल पहल के आधार पर करवाया जायेगा। गौरतलब है कि जगीर सिंह हांडा को गांव आलमगढ़ से भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने बताया कि सरपंच बनने के बाद वह गांव की मुख्य समस्याओं को पहल के आधार पर हल करवायेंगे।
फोटो:5, जगीर सिंह हांडा चुनाव प्रचार करते हुए।
—
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
More Stories
लखनऊ10दिसम्बर24*इंडियन हुमन राइट्स काउंसिल मानवाधिकार के सह राष्ट्रीय अध्यक्ष व महासचिव बने।
मुगलसराय10दिसम्बर24*लंबित मुक़दमे में कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी हुए बरी*
अयोध्या10दिसम्बर24*श्रीराम बारात जनकपुर से वापस अयोध्या पहुंची तो पुष्प वर्षाकर हुआ जोरदार स्वागत