पंजाब 09 अक्टूबर 2023* पंजाब से शराब ले जाकर राजस्थान में बेचने वाले आरोपी को जेल भेजा
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 09 अक्टूबर 2023* पंजाब से शराब ले जाकर राजस्थान में बेचने वाले आरोपी को जेल भेजा
अबोहर, 09 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): 450 पेटी शराब सहित पकड़े गए कैंटर चालक मोहम्मद रहीम पुत्र रहिमतुल्ला वासी मिठानयों की बस्ती देरासर जिला बाडमेर राजस्थान को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
जानकारी अनुसार पंजाब से कैंटर में शराब भरकर राजस्थान ले जा रहे कैंटर चालक को थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, एएसआई गरीश कुमार ने काबू करने में सफलता हासिल की है। कैंटर में से 450 पेटी शराब पंजाब मार्का बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना बहाववाला में मुकदमा नं. 111, 6.10.23 एक्साईज एक्ट के तहत मोहम्मद रहीम पुत्र रहिमतुल्ला वासी मिठानयों की बस्ती देरासर जिला बाडमेर राजस्थान के रूप में हुई थी।
फोटो:, पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
लखनऊ19अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
लखनऊ19अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश भर की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
फतेहपुर19अक्टूबर25*पटाखा मंडी में लगी भीषण आग, आग लगने से मचा हड़कंप