पंजाब 08 अक्टूबर 2024* चोरी के मामले में राजन को पुलिस उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार करके लाई
– इस मामले में अभी कुछ आरोपी फरार बताये जा रहे है
अबोहर 08 अक्तूबर (शर्मा, सोनू): नगर थाना के प्रभारी मनिंद्र सिंह, सबइंस्पैक्टर अमरीक सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने चोरी के मामले में राजन पुत्र महावीर वासी हिंदुपुरम कालोनी मेनपुरी थाना कोतवाली मेनपुरी जिला मेनपुरी चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी को आज न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा की अदालत में पेश करके आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
नगर थाना के प्रभारी मनिन्द्र सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने एक महिला सुनीता उर्फ संगीता को गिरफ्तार कर चुकी है। अब दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना पुलिस ने महिला जसबीर कौर पत्नी मेजर सिंह वासी तनेजा कालोनी अबोहर के बयानों पर उसके घर में चोरी करने के आरोप में सुनीता उर्फ संगीता के खिलाफ मुकदमा नं. 192, 13.09.24 भांदस की धारा 331 (4), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था। अब इस मामले में दूसरे आरोपी राजन को गिरफ्तार किया है।
फोटो: 3, पुलिस पार्टी व आरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
चन्दौली26दिसम्बर24*जिला / शहर कांग्रेस कमेटी का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
पटना26दिसम्बर24*BPSC के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने छात्रों को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा*
जोधपुर26दिसम्बर24*हेमलता चौधरी प्रदेश कांग्रेस कमेटी में*सचिव नियुक्त* ।