January 23, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 07 फरवरी 2024* 7 लाख चैक बाऊंस के मामले में प्रवीण कुमार बरी

पंजाब 07 फरवरी 2024* 7 लाख चैक बाऊंस के मामले में प्रवीण कुमार बरी

पंजाब 07 फरवरी 2024* 7 लाख चैक बाऊंस के मामले में प्रवीण कुमार बरी
अदालत ने संदीप बजाज की दलीलें सुनने के बाद प्रवीण कुमार को सबूतों के अभाव में बरी किया
अबोहर, 06 फरवरी (शर्मा/सोनू): अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश राजन अनेजा की अदालत में 7 लाख चैक बाऊंस के आरोपी प्रवीण कुमार पुत्र मुखराम वासी रासूवाला जिला गंगानगर हालाबाद बीकानेर के वकील संदीप बजाज ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर शिकायतकर्ता सुवीना रानी उर्फ सुनीता पत्नी ओमप्रकाश वासी बजीतपुर भोमा के वकील ने अपनी दलीलें पेश की। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद एडवोकेट संदीप बजाज की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए 7 लाख चैक बाऊंस के मामले में प्रवीण कुमार को दोषमुक्त करते हुए सबूतों के अभाव में बरी किया।
फोटो:3, जानकारी देते वकील संदीप बजाज व प्रवीण कुमार