पंजाब 07 दिसम्बर 2023* चैक बाऊंस का भगौड़ा आरोपी मिट्ठू काबू
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 07 दिसम्बर 2023* चैक बाऊंस का भगौड़ा आरोपी मिट्ठू काबू
अबोहर, 07 दिसंबर (शर्मा/सोनू) : फाजिल्का के एसएसपी मनजीत सिंह ढेसी, एसपीडी मनजीत सिंह द्वारा अदालतों से केसों में भगौड़ा हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए कड़े निर्देश जारी किये हैं। उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए हैडकांस्टेबल सुधीर कुमार व होमगार्ड के जवान ने 138 चैक बाऊंस के मामले में भगौड़ा आरोपी मिट्ठु पुत्र पूर्णचंद वासी ईदगाह बस्ती गली नं. 7 को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को अदालत में पेश किया जायेगा। मामले की जांच जारी है।
फोटो:2, भगौड़ा आरोपी।

More Stories
मुजफ्फरनगर24अक्टूबर25*पिता ने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी, बहु भी घायल।
प्रतापगढ़24अक्टूबर25*प्रतापगढ़ जिले में प्राइवेट अस्पतालों की भरमार,मरीजों को लूटने का बना अड्डा
लखीमपुर खीरी24अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी दिनभर की खबरें (24 अक्टूबर)