पंजाब 06 नवम्बर 2023* विधायक संदीप जाखड़ ने दुकानदारों को दी दीपावली की शुभकामनाएं
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 06 नवम्बर 2023* विधायक संदीप जाखड़ ने दुकानदारों को दी दीपावली की शुभकामनाएं
अबोहर। आपका संदीप आपके बीच अभियान को जारी रखते हुए विधायक संदीप जाखड़ ने इस वर्ष भी दीपावली, धनतेरस, बंदी छोड़ दिवस व विश्वकर्मा दिवस के उपलक्ष्य में शहरवासियों को शुभकामनाएं देने के लिये हर बाजार में पहुंचने का सिलसिला शुरू किया है। इसके चलते बस स्टैंड मार्किट, निरंकारी भवन रोड़, सदर बाजार, गली न 12 के दुकानदारों से मुलाकात की व उन्हें दीपावली की बधाई दी।
इस अवसर पर श्री जाखड़ ने प्रार्थना की कि दीपावली का पर्व सभी इलाका निवासियों के जीवन में खुशियां लेकर आए और जिस क्षेत्र में भी वे कार्यरत हैं, उसमें उन्हें निरंतर आगे बढने की क्षमता व साहस नसीब हो। श्री जाखड़ ने सभी से अपील की है कि त्यौहार के इस अवसर पर प्रत्येक घर व व्यापारिक प्रतिष्ठान सफाई के बाद कचरा निगम द्वारा संचालित वाहनों में ही डालें, उन्होंने कहा कि यदि हम आसपास सफाई रखेंगे और सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करते हुए दीपावली मनायेेंगे तो निश्चित रूप से किसी जमाने में आभा नगरी कहे जाने वाले अबोहर की आभा लगातार निखरती जायेगी।
More Stories
देवरिया5अगस्त25*छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र का जन्मदिन मनाया गया।
कानपुर5.8.25*मेसर्स डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के लिए 03 दिवसीय कस्टमाइज्ड ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया।
मथुरा5अगस्त25* जैन हॉस्पिटल में एक बच्ची को ओवरडोज इंजेक्शन दिए जाने पर बच्ची का पड़ा शरीर सुन्न