पंजाब 06 नवम्बर 2023* घर में घुसकर मारपीट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने काबू किया, जेल भेजा
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 06 नवम्बर 2023* घर में घुसकर मारपीट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने काबू किया, जेल भेजा
अबोहर, 06 नवंबर (शर्मा/सोनू): थाना खुईयांसरवर के प्रभारी परमजीत कुमार, चौकी कल्लरखेड़ा के प्रभारीप्रगट सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने घर में घुस कर मारपीट करने के आरोप में धर्मवीर उर्फ वीरू पुत्र साहब राम वासी कर्मगढ़ व जोगिंद्र सिंह उर्फ कोकी वासीखेमाखेड़ा वासीमुक्तसर साहिब को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों को न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन की अदालत में पेश किया गया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। जानकारी अनुसार थाना खुईयांसरवर पुलिस ने मोहन लाल पुत्र श्रीराम वासी कल्लरखेड़ा ेके बयानों उसके घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में मुकदमा नं. 144, 3.11.23 भांदस की धारा 358, 323 आईपीसी के तहत धर्मवीर उर्फ वीरू, देवी लाल पुत्रान साहब सिंह वासी कर्मगढ़ व जोगिंद्र सिंह उर्फ कोकी वासीखेमाखेड़ा वासीमुक्तसर साहिब के खिलाफ मामला दर्ज किया था। अभी इस मामले में देवी लाल फरार बताया जा रहा है।
फोटो:8 पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
मिर्जापुर: 7अगस्त 25 *पांच दिनों से दिन रात एक कर लगातार लगे हैं उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र*
मिर्जापुर:7 अगस्त 25 *जनसमस्याओं को लेकर सौंपा पत्रक*
कानपुर नगर7अगस्त25*पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर उनका सम्मान किया गया।