पंजाब 06 दिसम्बर *स्टील ब्रिज के निकट बने खड्डे से हो सकता है बड़ा हादसा
अबोहर, 06 दिसंबर (शर्मा/सोनू): स्टील ब्रिज के निकट बने खड्डे से कभी भी हादसा हो सकता है। स्टील ब्रिज बाजार साईड से चढ़ते समय नुक्कड़ पर भी एक बड़ा खड्डा बना हुआ है और इसके साथ ही सीवरेज है। रात के समय यह खड्डा दिखाई भी नहीं देता जिसका किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस खड्डे को जल्द से जल्द ठीक करवाया जायेगा। यदि इस खड्डे के कारण कोई हादसा होता है तो इसकी जिम्मेवारी सीधे तौर पर प्रशासन की होगी।
फोटो:3, स्टील ब्रिज के निकट बना खड्डा।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*