पंजाब 05 फरवरी 2024* 138 के मामले में भगौड़ा आरोपी दीपक कुमार उर्फ दीपू को काबू किया
अबोहर, 05 फरवरी (शर्मा/सोनू): नगर थाना के प्रभारी नवप्रीत सिंह, एएसआई कुलविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा की अदालत से भगौड़ा हुए आरोपी दीपक कुमार उर्फ दीपू पुत्र राजकुमार वासी गली नं.8 पंजपीर नगर के खिलाफ मुकदमा नं. 150, 17.06.22 भांदस की धारा 174ए के तहत मामला दर्ज किया था। आज आरोपी को पुलिस ने काबू किया है। आरोपी को आज अदालत में पेश किया जायेगा। मामले की जांच जारी है।्र
फोटो:4, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा8जुलाई25*मुड़िया पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु फ्लड पुलिस द्वारा रिवर पेट्रोलिंग कराई गई।
मथुरा08जुलाई25* श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा के दृष्टिगत मथुरा पुलिस द्वारा 28 डीजे सेट जब्त
मथुरा7जुलाई25* राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट