पंजाब 04 सितंबर 2024* गांव राजपुरा में बारिश का पानी जमा होने से लोग परेशान
अबोहर, 04 सितम्बर (शर्मा/सोनू): गत दिनों आई भारी बारिश के कारण बल्लुआना हल्के के गांव राजपुरा में भारी मात्रा में पानी जमा हो गया जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के मकानों के गिरने का खतरा बना हुआ है। गांव राजपुरा के निवासी रिशपाल पाली, बलवंतराम, राम सिंह मैंबर, मलकीत सिंह, कुलदीप कुमार, हरदवारी, मक्खन राम, विनोद, भीमसैन, सीसम बीरजा, नरेश कुमार, राम प्रताप, नरेश, अनील चक्कीवाला, राम प्रताप, हरगोपाल, तेजा सिंह करनी व अन्य लोगों ने बताया कि गांव में पानी निकासी का पुख्ता प्रबंध न होने के कारण उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सभी रास्ते बंद हो गये हैं। बारिश के पानी से उनके मकानों को नुक्सान पहुंचना शुरू हो गया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि गांव से पानी की निकासी जल्द से जल्द करवाई जाये ताकि उन्हें राहत मिल सके।
फोटो:3, गांव राजपुरा में भरा पानी, जानकारी देते लोग।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
छतरपुर21दिसम्बर24*छतरपुर पुलिस ने दुल्हा को चूना लगाकर लुटेरी दुल्हन को किया गिरफ्तार।
पूर्णिया बिहार 20 दिसंबर 24*दूकान / प्रतिष्ठान/होटल/रेस्टोरेन्ट / ढावा में धावादल टीम के द्वारा बाल श्रम विमुक्ति हेतु अभियान चलाया गया।
पंजाब21दिसम्बर24*भाजपा के सतीश सिवान 149 मतों से विजयी रही, कांग्रेस प्रत्याशी मोनू आर्य रहे दूसरे स्थान पर