पंजाब 04 अक्टूबर *6 रूपये वाली टिकट में मोजमखान को45 हजार रूपये का ईनाम निकला
अबोहर, 03 अक्तूबर (शर्मा/सोनू/चुघ/जगदीश शर्मा/सुरेन्द्र शर्मा): रानी झांसी मार्किट में मनोकामना लाटरी सैंटर से 6 रूपये की टिकट खरीदने वाले मौजूमखान जो कलकत्ता निवासी हैं व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास रहते हैं व सोने के आभूषण पालिस करने का काम करते हैं। उन्होंने 6 रूपये की टिकट खरीदी थी जिसमें उन्हें 45 हजार रूपये का इनाम निकला है।
फोटो:1, टिकट दिखाते विजेता मौजमखान
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा 11 अक्टूबर 25*थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के अभियोग में वाछिंत अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*
पूर्णिया बिहार 10 अक्टूबर 25* पुलिस अधीक्षक ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 55 मोबाईल को उनके स्वामी को सुपुर्द किया गया
मथुरा8अक्टूबर25*प्रेमानंद जी महाराज पूरी तरह से स्वस्थ हैं उनके ऊपर कोई झूठी अफवाह ना फैलाएं-पुलिस अधीक्षक।