पंजाब 04 अक्टूबर 2023* थाना बहाववाला पुलिस ने 3 ग्राम हैरोइन सहित दो लोगों को काबू किया, एक फरार
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 04 अक्टूबर 2023* थाना बहाववाला पुलिस ने 3 ग्राम हैरोइन सहित दो लोगों को काबू किया, एक फरार
अबोहर, 04 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी मनजीत सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी मनजीत सिंह, एसपी हैडक्वाटर मोहन लाल, एसपी गुरमीत सिंह, डीएसपी अरूण मुंडन, डीएसपी बल्लुआना देहाती अवतार सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, एएसआई सुखपाल सिंह खैरपुर की तरफ जा रहे थे। मुखबिर ने सूचना दी कि प्रदीप कुमार पुत्र निर्मल कुमार वासी सीतोगुन्नो, कमलेश कुमार पुत्र नरसीराम, श्योचंद पुत्र भालाराम वासी खैरपुर नशा करने तथा बेचने के आदि हैं। पुलिस ने मौके पर छापा मारा और प्रदीप कुमार व कमलेश कुमार को काबू किया। श्योचंद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने थाना बहाववाला में तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया। आज पकड़े गए दो आरोपियों ाके अदालत में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेजने के आदेश पारित किये।
फोटो: पुलिस पार्टी व आरोपी।

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):