पंजाब 03 अक्टूबर 2023* सरबत का भला संस्था द्वारा जरूरतमंद लोगों को 1000-1000 रूपये के चैक बांटे गये
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 03 अक्टूबर 2023* सरबत का भला संस्था द्वारा जरूरतमंद लोगों को 1000-1000 रूपये के चैक बांटे गये
अबोहर 03 अक्तूबर (शर्मा, सोनू) : अबोहर शहर में सरबत का भला ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंदों को 1000-1000 रूपये के चैक बांटे गये । इस अवसर पर ट्रस्ट के मैंबर कुलजीत सिंह तिन्ना प्रधान, जतिन्द्र पाल सिंह सैक्ट्री, सर्बजीत सिंह कैशीयर, समाज सेवक विपन शर्मा के निवास स्थान पर विकलांगों, विधवाओं व जरूरतमंदों को एनआईआर एस.पी. ओवराये द्वारा विशेष तौर पर सरबत का भला एक ट्रस्ट अबोहर में चला रखा है। यह ट्रस्ट पंजाब में काफी समय से चल रहा है। जरूरतमंदों को चैक प्रदान करने के दौरान जमना देवी, सत्यनारायण शर्मा उर्फ शर्मा पत्रकार, निर्मला रानी, प्रदीप वर्मा अन्य लोग उपस्थित थे। जिन्होने जरूरतमंदों को 1000-1000 के चैक बांटे। विपन शर्मा ने बताया कि यह संस्था जरूरतमदों के भले के लिये काम कर रही है।
फोटो नं चैक बांटते हुए।
More Stories
कौशाम्बी29सितम्बर25*41 वर्षों के बाद भी लोगों के दिलों में जिंदा है पूर्व केंद्रीय मंत्री धर्मवीर*
अयोध्या29सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशाम्बी29सितम्बर25*मिशन शक्ति के तहत पिपरी थाना की पुलिस एण्ट्री रोमियो टीम द्वारा चलाया अभियान*