पंजाब 02 सितंबर 2023* लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को रिमांड के बाद जेल भेजा
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 02 सितंबर 2023* लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को रिमांड के बाद जेल भेजा
रिमांड के दौरान निशानदेही पर 250 लीटर तेल व कार बरामद
अबोहर, 02 सितम्बर (शर्मा/सोनू): थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, एएसआई सुखपाल सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने लूटपाट व चोरी करने वाले तीन आरोपियों हजूर अली उर्फ मगर पुत्र रजाक, सदामबुच्चा पुत्र नजीर वासी लखोवाली थाना हनुमानगढ़ टाईन, शोकत अली पुत्र ईशाक मुहम्मत वासी रूप नगर जिला हनुमानगढ़ को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से तीनों को जेल भेज दिया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से 250 लीटर तेल व कार बरामद हुई। है।
गौरतलब है कि थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, एएसआई सुखपाल सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने लूटपाट व चोरी करने वाले तीन आरोपियों हजूर अली उर्फ मगर पुत्र रजाक, सदामबुच्चा पुत्र नजीर वासी लखोवाली थाना हनुमानगढ़ टाईन, शोकत अली पुत्र ईशाक मुहम्मत वासी रूप नगर जिला हनुमानगढ़ को काबू कर मुकदमा न. 97, 29.8.23, 379, 379बी, 411, 34 आईपीसी के तहत दर्ज किया था।
फोटो: , पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
प्रयागराज16अगस्त25* 40 करोड़ का हनुमान मंदिर कॉरिडोर पहली ही बाढ़ में बहा….*
लखनऊ16अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा16अगस्त25*योगी सरकार का मथुरा पर विशेष फोकस: 8 वर्षों में 38 बार पहुंचे सीएम योगी*