[5/2, 7:29 PM] +91 70870 64500: तीन बेटों ने मिलकर बाप को उतारा मौत के घाट
तीनों के खिलाफ किया 302 का मामला दर्ज
अबोहर, 2 मई (शर्मा): नगर थाना 1 के प्रभारी इंस्पैक्टर मनोज कुमार ने बताया कि तीन पुत्रों ने अपने पिता को सम्पत्ति के लिए मौत के घाट उतार दिया है। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लिया गया है। मृतक छिंदरपाल के भाई जसविंद्र सिंह पुत्र गुरबचन सिंह के बयानों के आधार पर नगर थाना पुलिस ने 302, 34 आईपीसी के तहत तीनों बेटों अजीत सिंह उर्फ जीता, सुरजीत सिंह उर्फ काला, लखविंद्र सिंह उर्फ लक्खा पुत्रान छिंदरपाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि छिंदरपाल उर्फ छिंदी ने इन तीनों को बेदखल कर दिया था। तीनों बेटों ने एक साजिश के तहत अपने बाप को गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले किया जायेगा। भरोसेमंद सूत्रों से पता चला है कि छिंदपाल ने बेटों को हिस्सा नहीं दिया था। बेटे सम्पत्ति में हिस्सा मांग रहे थे और साजिश के तहत उसे मौत के घाट उतार दिया। तीनों आरोपी मौके से फरार हैं। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि तीनों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।
फोटो:11, पुलिस पार्टी व मृतक
—
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
[5/2, 7:29 PM] +91 70870 64500: साढ़े 3 किलो अफीम व डेढ़ लाख रूपये ड्रग मनी के तीन आरोपी चार दिन के पुलिस रिमांड
अबोहर, 2 मई (शर्मा): डीएसपी बल्लुआना देहाती अवतार सिंह, सीआईए स्टाफ 2 के प्रभारी सज्जन सिंह ने साढ़े 3 किलो अफीम व डेढ़ लाख रूपये ड्रग मनी के तीन आरोपियों सतनारायण पुत्र भगता राम वासी कुकड़े शिवरा नीमच, मनोहर लाल पुत्र घीसा लाल वासी गुलाब खेड़ी जिला नीमच मध्यप्रदेश, महल सिंह (नोहरे वाला) पुत्र बूटा सिंह वासी घुडिय़ाना जिला मुक्तसर को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
जानकारी अनुसार डीएसपी बल्लुआना देहाती अवतार सिंह, सीआईए स्टाफ 2 के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई सोमप्रकाश शर्मा व अन्य पुलिस पार्टी बाला जी धाम हनुमानगढ़ रोड पर जा रहे थे कि खास मुखबिर ने सूचना दी कि मध्यप्रदेश से अफीम लेकर पंजाब में बेचने आ रहे व्यक्ति आ रहे हैं। अगर उन्हें पकड़ा जाये तो भारी मात्रा में अफीम बरामद हो सकती है। पुलिस ने कार को रोका। कार में 3 लोग सवार थे। उनसे साढ़े 3 किलो अफीम व डेढ़ लाख रूपये ड्रग मनी बरामद हुई। आरोपियों की पहचान सतनारायण पुत्र भगता राम वासी कुकड़े शिवरा नीमच, मनोहर लाल पुत्र घीसा लाल वासी गुलाब खेड़ी जिला नीमच मध्यप्रदेश, महल सिंह पुत्र बूटा सिंह वासी घुडिय़ाना जिला मुक्तसर के रूप में हुई। तीनों आरोपियों के खिलाफ आरोपियों के खिलाफ नगर थाना 2 में मुकदम नं. 27, 29.04.2022, 18, 29, 61, 85 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
फोटो: 9 पकड़े गए आरोपी व पुलिस पार्टी।
[5/2, 7:29 PM] +91 70870 64500: मदनलाल इंदौरान विजय सांपला को बधाई दी
अबोहर, 2 मई (शर्मा): भाजपा नेता मास्टर मदन लाल इंदौरा विजय सांपला को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने पर उन्हें बधाई दी है। उन्होंने लड्डू बांटकर खुशी जताई की कि विजय सांपला दूसरी बार आयोग के अध्यक्ष बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि श्री सांपला अनुसूचित जाति और जनजाति लोगों को उत्थान, सर्वांगीण विकास व कल्याणकारी योजनाओं को गति प्रदान करेंगे।
फोटो: 10, बधाई देते मदन लाल इंदौरा
[5/2, 7:29 PM] +91 70870 64500: 20 ग्राम हैरोइन आरोपी को रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 2 मई (शर्मा): नगर थाना के प्रभारी मनोज कुमार, एएसआई कुलविंद्र सिंह ने 20 ग्राम हैरोइन सहित पकड़े गए आरोपी जतिंद्र सिंह उर्फ जिंदू पुत्र लखविंद्र सिंह वासी कुतियांवाली रोड ढाणी खेमाखेड़ा लंबी को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार नगर थाना के प्रभारी मनोज कुमार, एएसआई कुलविंद्र सिंह, एएसआई अमरीक सिंह को खास मुखबिर ने सूचना दी कि जतिंद्र सिंह उर्फ जिंदू पुत्र लखविंद्र सिंह वासी कुतियांवाली रोड ढाणी खेमाखेड़ा लंबी हैरोइन लाकर बेचने का काम करता है। पुलिस ने बिजलीघर के निकट आरोपी को काबू किया और 20 ग्राम हैरोइन बरामद हुई थी।
फोटो: 7 पुलिस पार्टी व आरोपी
[5/2, 7:29 PM] +91 70870 64500: शहर में प्लास्टिक लिफाफों की भरमार, पाबंदी लगाने की मांग
अबोहर, 2 मई (शर्मा): नगर निगम द्वारा द्वारा अबोहर शहर में प्लास्टिक लिफाफों को बंद करवा दिया गया था। नगर निगम के कुछ कर्मचारियों की लापरवाही से अभी भी प्लास्टिक के लिफाफों में सब्जियां आ रही हैं। सब्जियों को लाने व ले जाने के लिए प्लास्टिक लिफाफे प्रयोग में लाये जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि इन लिफाफों को भी बंद करवाया जाये। क्योंकि यह सीवरेज में फंस कर सीवरेज को जाम कर देते हैं। उपमंडल अधिकारी ने बताया कि विभाग को सूचित कर दिया गया है जल्द ही कार्यवाई की जायेगी।
फोटो:8, प्लास्टिक के लिफाफे में पड़ी सब्जियां
[5/2, 7:29 PM] +91 70870 64500: गांव ढींगावाली में सरपंच सुशील सियाग ने मजदूरों के साथ मनाया मजदूर दिवस
अबोहर, 2 मई (शर्मा): गांव ढींगवाली के सरपंच सुशील सियाग ने मजदूरों के साथ मिलकर 1 मई को मजदूर दिवस मनाया। इस दौरान मजदूरों के बीच मीठे चावल बांटे गए और उन्हें मजदूर दिवस की बधाई दी। सरपंच सुशील सियाग ने कहा कि मजदूर दिन रात खेतों व अन्य जगहों पर काम करते हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी उनकी मजदूरी नहीं देता तो वह कानून का सहारा ले सकते हैं। सरकार द्वारा गरीब लोगों के लिए नि:शुल्क कानूनी सहायता की सुविधा प्रदान की है।
फोटो:5, मजदूरों के बीच मीठे चावल वितरित करते सुशील सियाग।
[5/2, 7:29 PM] +91 70870 64500: मलोट चौक पर बसों चालक उड़ाते हैं ट्रैफिक नियमों की धज्जियां, हो सकता है बड़ा हादसा
अबोहर, 2 मई (शर्मा): अबोहर में पुलिस प्रशासन द्वारा कड़े निर्देश दिये गये हैं कि बस स्टैंड निकलने वाली बसें ही थाना रोड से होती हुई मलोट चौक पर पहुंचेंगी जबकि बाहर शहर में एंटर होने के लिए बसों को हनुमानगढ़ रोड से होते हुए नई सडक़ से बस स्टैंड में आने के निर्देश दिये थे जबकि बस संचालक इस नियम की धज्जियां उड़ाते हुए थाने रोड होकर शहर में आ रही हैं। ऐसे बस संचालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जानी चाहिए ताकि कोई हादसा न हो।
दूसरी तरफ ट्रैफिक प्रभारी सुरिंद्र सिंह ने बताया कि जो बस चालक ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जायेगी।
फोटो:6, बस चालक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए।
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण