पंजाब 02 जनवरी 2024* लव मैरिज करने वाले युवक के ससुरालियों पर मामला दर्ज
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की ख़ास ख़बर, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 02 जनवरी 2024* लव मैरिज करने वाले युवक के ससुरालियों पर मामला दर्ज
अबोहर, 01 जनवरी (शर्मा/सोनू): स्थानीय जम्मूबस्ती निवासी एक युवती को भगाकर उससे शादी करने से रोषित लडकी के परिजनों ने आज कुछ युवकों संग मिलकर पंजपीर नगर रहने वाले उक्त लडके पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया जिससे उसके कई अंग बुरी तर हसे कट गए। जिसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे प्राथमिक इलाज के बाद अमृतसर के अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
जानकारी के अनुसार युवक विजय कुमार की मां व भाई ने बताया कि विजय ने करीब 10 दिन पहले ही जम्मू बस्ती निवासी एक लडकी से प्रेम प्रसंगों के चलते उसे भगाकर उसके साथ गुरूद्वारा साहिब में शादी थी और लडकी के परिवार वाले इस शादी से खुश नहीं थे। इसके बाद लडकी वालों के दबाव में आकर गत दिनों पंचायत हुई तो पुलिस की मौजूदगी में उनकी बेटी को उसके मायके वालों के हवाले कर दिया गया लेकिन परिवार वाले मन में रंजिश रखे हुए थे
नगर थाना पुलिस ने विजय सिंह उर्फ रीतु पुत्र जगसीर सिंह के बयानों पर उसके घर में घुसकर कातिलाना हमला करने के आरोप में भांदस की धारा 307, 452, 323, 324, 148, 149 आईपीसी के तहत सन्नी दीक्षित वासी लंबी श्री मुक्तसर साहिब, सहजप्रीत उर्फ ज्ञानी पुत्र गुरप्रीत सिंह वासी नानक नगरी अबोहर, बिल्ला उर्फ बलौर सिंह पुत्र जरनैल सिंह वासी बल्लुआना, गोरू पंडित पुत्र मनेसर वासी जम्मू बस्ती अबोहर, काका उर्फ डब्बू पुत्र सीरा वासी जम्मू बस्ती, इंदर वासी जम्मू बस्ती, मोहित उर्फ जग्गा वासी आनंद नगरी, शेरू उर्फ बली, दीपक बाठ, सनली पुत्रान जसविंद्र सिंह, बब्बी पत्नी जसविंद्र सिंह वासी गली नं. 5 जम्मू बस्ती, सुखप्रीत कौर उर्फ पत्नी कुलवंत सिंह वासी जम्मू बस्ती व 6-7 अन्यों के खिलाफ मामला दर्ज किय है। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि आरोपियों को पकडऩे के लिए छापेमारी जारी है। जल्द आरोपियों को काबू किया जायेगा।
फोटो: 9 घायल युवक।
—
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित
More Stories
कन्नौज5जुलाई25*सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने फरियादियों की शिकायत सुन दिये निस्तारण के निर्देश
भागलपुर5जुलाई25*श्री श्री 108 जगन्नाथ स्वामी की शोभा यात्रा निकाली भागलपुर शहर में
लखनऊ5जुलाई25*DM लखनऊ विशाख G की अध्यक्षता में तहसील बीकेटी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन।